उत्तर प्रदेश में सत्तारढ़ बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि बसपा का चुनाव चिह्न हाथी उन्हें सपनों में आकर डराता है ,इसलिए कि अब उसके कदम दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.
मिश्र ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी दिल्ली पहुंचने वाला है और राहुल के सपनों में आकर उन्हें डराता है. वे बाहर रह कर पढ़े लिखे और अब उत्तर प्रदेश के लोगों को भिखारी बता रहे हैं, इस समय वे उत्तर प्रदेश में क्या कर रहे हैं.
ताज कारीडोर मामले में बसपा मुखिया मायावती पर लगने वाले आरोप पर मिश्र ने कहा कि वह परियोजना मायावती की नहीं, बल्कि उनसे पहले मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह की थी.
यह दावा करते हुए कि 2014 तक उत्तर प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा और उसे बाहर से बिजली नहीं लेनी पड़ेगी. मिश्र ने कहा कि 2020 तक प्रदेश में इतनी बिजली पैदा होने लगेगी कि हम दूसरे राज्यों को देने लगेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा शासन में सर्वजन की सरकार थी और इसका प्रमाण यह है कि इसके राज में प्रदेश में कोई साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ.