एलियेस्टर कुक और इयान बेल की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया.
इंग्लैंड ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद कुक (79) और बेल (नाबाद 63) ने पांचवें विकेट के लिये 132 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर पांच विकेट पर 193 रन पर पहुंचाया.
कुक और बेल ने बेहद संयमित पारी खेली और शुरू में गेंदबाजों को पूरा सम्मान देने के बाद टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया. कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने तब कुक की एकाग्रता तोड़ी जबकि इंग्लैंड लक्ष्य से केवल दो रन दूर था.
कुक ने 127 गेंद खेली तथा दस चौके लगाये. बेल ने 103 गेंद खेली तथा पांच चौके जमाये. इनमें मार्लिन सैमुअल्स पर लगाया गया विजयी चौका भी शामिल है. दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी.दूसरा टेस्ट मैच 25 मई से नाटिंघम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड 398 रन बनाने में सफल रहा. अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल ने पहली पारी में 91 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 87 रन बनाये और इस बीच सैमुअल्स (86) के साथ पांचवें विकेट के लिये 157 रन की साझेदारी की. इससे वेस्टइंडीज ने 345 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था.
इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर दस रन से आगे खेलना शुरू किया. केमार रोच ने रविवार शाम पहली पारी में शतक जड़ने वाले कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और नाइटवाचमैन जेम्स एंडरसन को आउट कर दिया था. तब कुक और जोनाथन ट्राट ने खाता भी नहीं खोला था.
रोच ने सोमवार को गुडलेंथ गेंद पर ट्राट (13) को आउट किया. यह गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी के पास पहुंची जिन्होंने अपने बायीं तरफ अच्छा कैच लपका.
ट्रॉट की तरह दक्षिण अफ्रीका में जन्में बल्लेबाज केविन पीटरसन के लिये भी 13 का अंक अशुभ रहा. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शेनोन गैब्रियल की पारी की तीसरी गेंद पर चौका जमाया.
वह अगली गेंद पर यही शॉट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का निचला किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश रामदीन के दस्तानों में चली गयी. वेस्टइंडीज ने 2007 के बाद से किसी बड़ी टीम के खिलाफ विदेश में टेस्ट मैच नहीं जीता है.
पिछले 30 मैच में वह केवल दो जीत ही दर्ज कर पाया है. उसने पांच साल पहले दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में हराया था.