scorecardresearch
 

4-0 से श्रृंखला जीत सकता है इंग्लैंड: बाथम

वीरेंद्र सहवाग के आने से भले ही भारत की वापसी की उम्मीदें जगी हो लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बाथम का मानना है कि चूंकि सहवाग को मैच अभ्‍यास नहीं मिल सका है लिहाजा मेजबान टीम 4-0 से श्रृंखला जीत सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग के आने से भले ही भारत की वापसी की उम्मीदें जगी हो लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बाथम का मानना है कि चूंकि सहवाग को मैच अभ्‍यास नहीं मिल सका है लिहाजा मेजबान टीम 4-0 से श्रृंखला जीत सकती है.

बाथम ने ‘डेली मिरर’ ने अपने कालम में लिखा, ‘मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि इंग्लैंड 4-0 से क्यों नहीं जीत सकता. ऐसा करने से उसे कौन रोक सकता है. भारत का मौजूदा बल्लेबाजी क्रम तो कतई नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग तीसरा मैच खेल रहे हैं और गौतम गंभीर भी फिट हो गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ यदि उन्हें लगता है कि ये दोनों पासा पलट देंगे तो दोबारा सोचने की जरूरत है. सहवाग बिना किसी मैच अभ्‍यास के पारी की शुरूआत करेंगे और वह भी इंग्लैंड के मौजूदा आक्रमण के खिलाफ. यह उतना आसान नहीं है.’ बाथम ने कहा कि राहुल द्रविड़ को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ राहुल द्रविड़ ने कुछ जुझारूपन और तकनीक दिखाई है जो इतने साल तक कामयाब रहने के लिये जरूरी है. वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों की काबिलियत पर मुझे शक नहीं है लेकिन उन्होंने अभी इसकी झलक ही दिखाई है कि वे क्या कर सकते हैं.’

बाथम ने कहा कि इंग्लैंड को उसी टीम को बरकरार रखना चाहिये जिसने दूसरा टेस्ट 319 रन से जीता था. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड को उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहिये जिन्होंने विश्व की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम को हराया था.’

उन्होंने कहा, ‘टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, इयान बेल और मैट प्रायर एक बार फिर टीम को जीत दिला सकते हैं. इसके साथ ही नंबर वन का ताज मिल जायेगा जिसका बेसब्री से इंतजार है.’ बाथम ने कहा कि क्रिस ट्रेमलेट के फिट होने पर भी तेज गेंदबाज ब्रेसनन को अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिये.

Advertisement
Advertisement