scorecardresearch
 

नॉटिंघम में कटी नाक, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार

इंग्लैंड ने भारत को नॉटिंघम में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 319 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
नॉटिंघम टेस्ट हारी टीम इंडिया
नॉटिंघम टेस्ट हारी टीम इंडिया

इंग्लैंड ने भारत को नॉटिंघम में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 319 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement

देखें कैसे हारी टीम इंडिया

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने भी 51 रन पर तीन जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये. रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जबकि कुल तीसरी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले इंग्लैंड ने जुलाई 1990 में लार्डस में भारत को 247 रन से हराया था.

भारत की दूसरी पारी 158 रन बनाकर धराशाई हो गई. भारत की ओर से केवल तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. भारत की ओर से सर्वाधिक योगदान सचिन तेंदुलकर ने दिया. तेंदुलकर ने 86 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और एक बार फिर एंडरसन का शिकार हुए.

इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 46 रनों का योगदान दिया. प्रवीण कुमार ने 25 रन बनाये.

Advertisement

इससे पहले ब्रेसनेन ने 90 रन की पारी खेलने के अलावा मैट प्रायर (73) के साथ सातवें विकेट के लिए 20 ओवर में 119 जबकि ब्राड (44) के साथ सिर्फ 13 ओवर में 82 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 544 रन बनाकर भारत को 478 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. इसके अलावा इयान बेल ने 159, इओइन मोर्गन ने 70 जबकि केविन पीटरसन ने 63 रन की पारी खेली.

तस्वीरों में देखें: गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन
प्रवीण कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 124 रन देकर चार विकेट हासिल किये. इंग्लैंड ने पहली पारी में 221 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 288 कर का स्कोर खड़ा किया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही. ब्राड ने लंच से ठीक पहले राहुल द्रविड़ :06: को पारी के चौथे ओवर में विकेटकीपर प्रायर के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया.

लंच के बाद भी भारतीय विकेटों का पतझड़ जारी रहा. टीम ने ब्रेक के बाद दूसरे ओवर में ही वीवीएस लक्ष्मण (04) का विकेट गंवा दिया जो एंडरसन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए.

ब्रेसनेन ने इसके बाद लगातार ओवरों में सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (03) और सुरेश रैना (01) को पवेलियन भेजा. ब्रेसनेन की बाउंसर से छेड़छाड़ की कोशिश में मुकुंद ने पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को कैच थमाया जबकि रैना इस तेज गेंदबाज को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर स्थानापन्न खिलाड़ी स्काट एलस्टोन को कैच दे बैठे.

Advertisement

तेंदुलकर और युवराज सिंह (08) ने कुछ देकर विकेटों के गिरने के क्रम को रोका. सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक की दहलीज पर खड़े तेंदुलकर ने एंडरसन को निशाना बनाते हुए उन पर चार चौके मारे जबकि ब्राड की गेंद पर भी चार रन बटोरे.

युवराज को हालांकि शार्ट पिच गेंदों के सामने काफी परेशानी हो रही थी और ऐसी ही एक गेंद पर ब्रेसनेन ने उन्हें एलिस्टेयर कुक के हाथों लेग स्लिप में कैच करा दिया. ब्रेसनेन ने अगली गेंद पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पगबाधा आउट कर दिया लेकिन हरभजन ने उनकी हैट्रिक गेंद पर चौका जड़ दिया.

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 19.2 ओवर में 103 रन जोड़कर अपने बाकी चार विकेट भी गंवा दिये.

छह विकेट पर 441 रन से आगे खेलने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया. ब्रेसनेन ने दिन के पहले ओवर में एस श्रीसंत पर दो चौकों के साथ अपने कैरियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में प्रायर ने प्रवीण पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया. प्रायर ने 60 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा.

Advertisement

ब्रेसनेन और ब्राड ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे. ब्रेसनेन ने श्रीसंत की गेंद पर डीप प्वाइंट पर चार रन के साथ टीम की बढ़त को 400 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो और चौके मारे. ब्राड ने भी प्रवीण और युवराज सिंह पर लगातार दो.दो चौके जड़कर अपने तेवर दिखाये. कप्तान धोनी ने सुरेश रैना को जब गेंद थमाई तो ब्राड ने उनका स्वागत भी मिडविकेट पर लगातार दो छक्के जड़कर किया.

ब्राड हालांकि प्रवीण के ओवर में तेज रन लेने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी रिद्धिमान साहा के सटीक निशाने का शिकार बने. प्रवीण ने अगली गेंद पर ब्रेसनेन को भी गली में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया. ब्रेसनेन ने 118 गेंद का सामना करते हुए 17 चौके जड़े जबकि ब्राड ने 32 गेंद की अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के मारे.

इशांत ने ग्रीम स्वान (03) को साहा के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. स्टुअर्ट ब्राड को टेस्ट में 8 विकेट लेने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement