आखिरी क्षणों में बारिश के लगातार खलल के कारण डकवर्थ लुईस पद्वति से उतार-चढ़ाव पैदा करने वाला भारत और इंग्लैंड का चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बेहद रोचक स्थिति में टाई समाप्त हुआ.
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
पहली बार जब 44वें ओवर के बाद बारिश ने बाधा डाली तो भारत दो रन आगे था, लेकिन खेल शुरू होने के एक ओवर बाद इंग्लैंड दो रन आगे हो गया. बारिश की आंखमिचौली में फिर खेल रुका लेकिन खेल शुरू होने पर इंग्लैंड ही आगे रहा.
देखें महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज
ऐसे मौके पर मुनाफ पटेल के 49वें ओवर की दो गेंद ने नक्शा पलट दिया. इंग्लैंड ने इन दो गेंद पर दो विकेट गंवाये और डकवर्थ लुईस का आंकड़ा 270 रन के बराबरी वाले स्कोर पर अटक गया. न तो महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का प्रयास पूरी तरह से बेकार गया और नाही रवि बोपारा का. मैच टाई हो गया और इंग्लैंड की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनी रही.
भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चोटी के चार विकेट 110 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन इसके बाद धोनी (71 गेंद पर नाबाद 78 रन) और रैना (75 गेंद 84 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिये 169 रन की रिकार्ड साझेदारी से भारत ने पांच विकेट पर 280 रन बनाये.
भारत ने अंतिम आठ ओवर में 95 रन जोड़े. इंग्लैंड का स्कोर भी एक समय तीन विकेट पर 61 रन था. बोपारा ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 96 रन बनाये. उन्होंने इस बीच इयान बेल (54) के साथ पांचवें विकेट के लिये 98 रन जोड़े. उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों टिम ब्रेसनन (27) और ग्रीम स्वान (31) से भी अच्छी मदद मिली. जिस समय बारिश के कारण खेल आखिरी बार रोका गया तब इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 270 रन बनाये थे.
इंग्लैंड ने हालांकि मैच टाई होने के बावजूद श्रृंखला अपने नाम कर ली. उसने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारत इस दौरे में अब तक इंग्लैंड से कोई मैच नहीं जीत पाया है लेकिन जब भारतीय हाकी को ओडरेस से अच्छी खबर मिली तथा आरपी सिंह ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोर कर भारतीयों की लार्डस में भी उम्मीद जगा दी थी.
आरपी ने पारी के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर क्रेग कीसवेटर और छठे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान एलिस्टेयर कुक को आउट किया. इससे इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया.
कीसवेटर (12) ने आरपी की शार्ट पिच गेंद को उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सही तरह से उनके बल्ले पर नहीं आयी और जडेजा ने एक्स्ट्रा कवर से भागकर उसे कैच में तब्दील कर दिया. कुक (12) ने आरपी की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर कवर ड्राइव करने के प्रयास में विराट कोहली को कैच दिया. प्रवीण कुमार ने जोनाथन ट्राट (23) को भी अधिक देर तक नहीं टिकने दिया. पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद ट्राट के बल्ले का किनारा लेकर विकेट उखाड़ गयी जिससे स्कोर तीन विकेट पर 61 रन हो गया.
इससे पहले पार्थिव पटेल (27) और अजिंक्या रहाणे (38) ने पहले विकेट के लिये 65 रन की साझेदारी करके भारत को अपेक्षित शुरुआत दिलायी. स्टुअर्ट ब्राड ने आक्रमण पर आते ही भारतीय सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा जबकि राहुल द्रविड़ (19) और विराट कोहली (16) भी क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाये.
ब्राड ने रहाणे को नीची रहती फुलटास पर पगबाधा आउट किया जबकि पार्थिव ने उनके अगले ओवर में बोपारा को मिडविकेट पर कैच थमाया. कोहली और द्रविड़ ने अगले दस ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया. आफ स्पिनर स्वान ने अपने पहले ओवर में ही इन दोनों को पवेलियन भेजा.
कोहली ने टर्न लेती गेंद पर ढीला शाट खेला और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कीसवेटर के दस्तानों में चली गयी. द्रविड़ भी स्वान की उछाल लेती गेंद को वापस गेंदबाज को थमाकर पवेलियन लौट गये.
भारत ने 43वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया और इन पांच ओवर में 58 रन बनाये. इस बीच रैना ने एंडरसन की गेंद पर छक्का जड़कर अपना 17वां अर्धशतक जबकि धोनी ने ब्रेसनन के अगले ओवर में गेंद सीमा रेखा पार भेजकर अपना 40वां अर्धशतक पूरा किया.
धोनी और रैना ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद अगले तीन ओवर में 37 रन ठोके. पारी के आखिरी ओवर में रैना ने चोटिल ब्राड का ओवर पूरा करने के लिये आये फिन की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दिया.