scorecardresearch
 

राहुल और मनमोहन के साथ लंच का लुत्फ उठाया: बिलावल

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुटटो ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दोपहर भोज का खूब लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि एक दूसरे से काफी सीखने की गुंजाइश है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुटटो ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दोपहर भोज का खूब लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि एक दूसरे से काफी सीखने की गुंजाइश है.

तेईस वर्षीय बिलावल ने मनमोहन सिंह के सात रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर फोर कोर्स का भोजन करने के बाद ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति और मैंने राहुल गांधी और पीएम सिंह के साथ लंच का लुत्फ उठाया.’ आक्सफोर्ड में पढ़े बिलावल अपने पिता पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ एक दिन की यात्रा पर भारत आये हैं.

प्रधानमंत्री की ओर से मेहमानों के लिए पारंपरिक भारतीय भोजन का इंतजाम किया गया था, जिसमें जैतूनी मुर्ग सीक और गोश्त बर्रा कबाब से लेकिर कुरकुरी भिंडी और मीठी फिरनी शामिल थे.

Advertisement

इससे पहले बिलावल ने दिल्ली हवाई अडडे पर पहुंचते ही ट्वीट किया, ‘एओए भारत के साथ शांति हो.’ गहरे रंग का पठानी सूट पहने बिलावल ने अपने 14 हजार से अधिक आनलाइन प्रशंसकों को भारतीय सरजमीं पर कदम रखने की जानकारी ट्विटर से दी. ‘ एओए भारत के साथ शांति हो. मैं तुरंत दिल्ली उतरा हूं. पहली यात्रा पर. ‘ एओए का मतलब ‘ अल्लाह ओ अकबर’ है.

मुस्कुराते हुए बिलावल ने अपने पिता और खुद की अगवानी करने आये भारतीय अधिकारियों से हाथ मिलाया और मीडिया की ओर भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

वह अपने पिता के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह भी गये हैं. उन्होंने अपनी मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुटटो के पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और उनके दादा जुल्फिकार अली भुटटो के साथ भारत आने का भी जिक्र किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एसएमबीबी भी एसजेडएबी के साथ भारत आयी थीं.’

Advertisement
Advertisement