यूरो कप में ग्रुप 'सी' के तहत गुरुवार को इटली और क्रोएशिया के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इस जीत के साथ क्रोएशिया ने दो मैचों से चार अंक जुटाए हैं और इसके क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें प्रबल हो गई हैं. वहीं इटली को दो मुकाबलों में दो अंक हासिल हुए हैं और उसे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में आयरलैंड को हर हाल में हराना होगा.
39वें मिनट में इटली की ओर से एंड्रिया पिरलो ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इटली के बोलोटेली की ओर से किए गए फाउल पर मिले फ्री किक पर पिरलो ने ऐसा शॉट लगाया जो गोल में तब्दील हुआ.
मध्यांतर तक इटली की टीम 1-0 की बढ़त बनाए रखने में कामयाब रही लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में क्रोएशिया के वरिष्ठ खिलाड़ी मारियो मांडजुकिक ने 72वें मिनट में गोल कर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
इसके बाद चले मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई प्रयास हुए लेकिन नतीजा 1-1 की बराबरी पर सामप्त हुआ. इस प्रकार इस ड्रॉ मुकाबले से दोनों टीमों को एक-एक अंक हासिल हुए. क्रोएशिया ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 3-1 से पराजित कर तीन अंक हासिल किए थे. इस प्रकार चार अंक हासिल कर ग्रुप सी में वह शीर्ष पर बनी हुई है.
इटली की टीम ने अपने पहले मुकाबले में विश्व चैम्पियन स्पेन को 1-1 की बराबरी पर रोककर सभी को चौंका दिया था. उसे इस मैच से एक और गुरुवार के मैच से एक अंक हासिल हुआ था. इस प्रकार उसे दो मुकाबलों में अब तक दो अंक हासिल हुए हैं.