पुर्तगाल ने यूरो कप 2012 फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी के करो या मरो के मैच में बुधवार को यहां डेनमार्क को 3-2 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं.
मुकाबले के 87वें मिनट में सिल्वेस्ट्रे वारेला के शानदार गोल से स्टार खिलाड़ियों से सजी पुर्तगाल को रोमांचक जीत मिली. पुर्तगाल के लिये पहला गोल पेपे ने 25वें मिनट में जबकि दूसरा गोल हेल्डन पोस्टिगा ने 36वें मिनट में किया. पिछले मैच में हालैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले डेनमार्क के लिये निकलास बेंटनर (41 मिनट) ने गोल किया.
हालांकि स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गलतियों की पुर्तगाल को भारी कीमत चुकानी पड़ती अगर वारेला मैच खत्म होने के तीन मिनट पहले गोल न दागते.
पुर्तगाल पिछले मैच में जर्मनी से 0-1 से हार गया था और चैंपियनशिप में बने रहने के लिये उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. पुर्तगाल ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और उसे इसका फायदा भी मिला.
मिगुएल वेलोसो की फ्री किक पर डेनमार्क की रक्षापंक्ति तितर बितर दिखी. इसके बाद पुर्तगाल को कार्नर मिला. जाओ मोटिन्हो की कार्नर किक को पेपे ने खूबसूरत हेडर से जाली में उलझाया. पोस्टिगा ने इसके बाद डेनमार्क के रक्षकों की गलती का फायदा उठाकर दूसरा गोल किया.
पुर्तगाल की 2-0 की बढ़त हालांकि अधिक देर तक नहीं रही और बेंटनर ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखते हुए गोल दाग दिया. यह बेंटनर का पुर्तगाल के खिलाफ पांचवें मैच में पांचवां गोल था. लार्स जैकबसन ने गोल मुख के करीब हवा में गेंद लहरायी जिस पर बेंटनर ने हेडर से गोल किया.
बुधवार के मैच के बार पुर्तगाल जर्मनी और डेनमार्क पर तीन तीन अंकों पर चल रहे हैं.