मौजूदा चैंपियन स्पेन यूरो कप 2012 के फाइनल में पहुंच गया है. पहले सेमीफाइनल में स्पेन ने पुर्तगाल को हराया.
तय समय में कोई टीम गोल नहीं कर सकी. इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में वर्ल्ड चैंपियन स्पेन ने पुर्तगाल को 4-2 से मात दे दी. स्पेन की तरफ से इनिएस्ता, पीके, रामोस और फाब्रेगास ने गोल किए जबकि पुर्तगाल के लिए नानी और पेपे का निशाना सटीक बैठा.
यूरो 2012 के फाइनल में स्पेन का मुकाबला जर्मनी और इटली के बीच सेमीफाइनल की विजेता टीम से 1 जुलाई को खेला जाएगा.
पुर्तगाल के लिए पहला हॉफ कुल मिलाकर अच्छा रहा क्योंकि स्पेन के पास कुछ बेहतर मौके आये लेकिन वे इन्हें भुना नहीं पाये जिससे हॉफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा.
स्पेन के फुटबालर अल्वारो अर्बेलोआ के पास नौवें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गये. इसी तरह पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहले हाफ के 31वें
मिनट में गोल करके टीम को बढत दिलाने का मौका था लेकिन वह गलत दिशा में शाट मार बैठे.