यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप के ग्रुप-'बी' के अपने पहले लीग मुकाबले में डेनमार्क ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर शानदार शुरुआत की है.
शनिवार को मेटालिस्ट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डेनमार्क की ओर से विंगर माइकल क्रोन-डेल्ही ने मैच के 24वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.
मध्यांतर तक और उसके यही स्थिति रही और दोनों टीमों की ओर से कई जोरदार प्रयास हुए लेकिन कोई गोल नहीं कर सका और अंतत: डेनमार्क ने 1-0 से नीदरलैंड्स को पराजित किया.