scorecardresearch
 

यूरो कप-2012: डेनमार्क ने नीदरलैंड्स को हराया

यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप के ग्रुप-'बी' के अपने पहले लीग मुकाबले में डेनमार्क ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर शानदार शुरुआत की है.

Advertisement
X

यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप के ग्रुप-'बी' के अपने पहले लीग मुकाबले में डेनमार्क ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर शानदार शुरुआत की है.

Advertisement

शनिवार को मेटालिस्ट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डेनमार्क की ओर से विंगर माइकल क्रोन-डेल्ही ने मैच के 24वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.

मध्यांतर तक और उसके यही स्थिति रही और दोनों टीमों की ओर से कई जोरदार प्रयास हुए लेकिन कोई गोल नहीं कर सका और अंतत: डेनमार्क ने 1-0 से नीदरलैंड्स को पराजित किया.

Advertisement
Advertisement