scorecardresearch
 

यूरो कप: स्पेन-इटली के बीच खिताबी भिड़ंत

यूरोप में फुटबॉल की बादशाहत की जंग के लिए स्पेन और इटली आमने-सामने हैं.

Advertisement
X
फुटबॉल का रोमांच
फुटबॉल का रोमांच

यूरोप में फुटबॉल की बादशाहत की जंग के लिए स्पेन और इटली आमने-सामने हैं.

Advertisement

दोनों टीमें ग्रुप स्तर के मुकाबले में एक बार भिड़ चुकी हैं और वह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. इटली की टीम सेमीफाइनल में प्रतियोगिता की फेवरिट मानी जा रही जर्मनी को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची है. दूसरी ओर स्पेन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हरा कर फइनल में जगह बनाई है.

अभी तक अपने ढीले खेल वाली रणनीति 'फाल्स नाइन' के लिए आलोचना झेल रहा स्पेन क्या इसी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगा? क्या इटली के स्ट्रइकर बोलाटोली इस मैच में भी सेमीफाइनल जैसा खेल दिखाएंगे? क्या उन्हें रोकने के लिए स्पेन ने कोई खास तैयारी की है? क्या स्पेन के फैव्रोगास एक बार फिर नायक बनकर उभरेंगे? जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां नजदीक आती जा रही हैं इन सवालों के जवाब जानने के लिए खेल प्रेमियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

Advertisement

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज स्पेनिश टीम यदि इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहती है तो वह जर्मनी के तीन यूरो खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. स्पेन वर्ष 1984 में उप विजेता रहा था.

स्पेन ने इस टूर्नामेंट पर अब तक दो बार कब्जा किया है. उसने पहली बार वर्ष 1964 में जबकि दूसरी बार 2008 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. इटली ने इस टूर्नामेंट को एक बार अपने नाम किया है. वर्ष 1968 में इटली ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीता था. इटली की टीम वर्ष 2000 में उप विजेता रही थी.

ऐसे में 12 वर्ष बाद इटली की टीम फाइनल में पहुंची है और उसकी नजरें 44 वर्ष के खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी. स्पेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के जरिए पुर्तगाल को 4-2 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है जबकि इटली ने जर्मनी को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

स्पेन और इटली की टीमें अब तक 30 मैचों में आमने-सामने हुई हैं जिनमें से स्पेन को आठ मैचों में जीत मिली है जबकि 12 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं वहीं 10 मुकाबलों में स्पेन को शिकस्त झेलनी पड़ी है. स्पेन ने जो आठ मैच जीते हैं उनमें से सात जीत उसने दोस्ताना मुकाबले में दर्ज किए हैं.

Advertisement

स्पेन को फर्नांडो टॉरेस, सेस्क फैब्रेगास और जाबी अलोंसो से काफी उम्मीदे होंगी जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दो-दो गोल किए हैं. इटली के मारियो बालोटेली पर सबकी निगाहें होंगी जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने इस मुकाबले में दो गोल किए थे.

शुरुआती चरण में अपने खेल के चलते आलोचनाओं का शिकार बने बोलोटोली अभी तक प्रतियोगिता में तीन गोल कर चुके हैं. एक और गोल उन्हें इस यूरोकप में सर्वाधिक गोल दागने वाला खिलाड़ी बना सकता है.

Advertisement
Advertisement