यूरो कप 2012 के ग्रुप सी के एक महत्वपूर्ण मैच में मौजूदा चैंपियन स्पेन ने कड़ी मशक्कत के बाद अंतिम समय में किये गये एक शानदार गोल से क्रोशिया को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं आयरलैंड को हरा इटली भी अंतिम आठ में पहुंच गया है.
स्पेन और क्रोशिया की टीमें हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकी थीं, लेकिन खेल के 87वें मिनट में स्पेन के खिलाड़ी जीसस नवास ने गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इस जीत के साथ ही स्पेन की टीम यूरो कप फुटबाल 2012 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है. वहीं ग्रुप सी के एक अन्य मुकाबले में इटली की टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया.
इसी के साथ ही इटली की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है. इससे पहले हाफ टाइम तक इटली की टीम 1-0 से आगे चल रही थी.
इटली की ओर से पहला गोल 35वें मिनट में अंटोनियो कस्सानो ने हेडर के जरिये किया. खेल के अंतिम क्षणों में (90वें मिनट) इटली के खिलाड़ी मारियो बालोटेली ने दूसरा गोलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी.
खेल के दौरान आयरलैंड की टीम कोई गोल नहीं पाई और इस तरह इटली ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया.