एक नये अध्ययन में पाया गया है कि तीन साल का कोई बच्चा भी आपके हाव भाव को देखकर यह अंदाजा लगा सकता है कि आप वाकई में परेशान हैं या बहानेबाजी कर रहे हैं. आप पर यकीन होने पर ही बच्चे आपसे सहानुभूति जताते हैं.
मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्युशनरी एंथ्रोपोलोजी से जुड़े अध्ययन दल के प्रमुख राबर्ट हेपाक ने बताया कि अध्ययन में 48 बच्चों को शामिल किया गया. ये बच्चे तीन साल तीन महीने से लेकर साढ़े तीन साल तक के आयुवर्ग के थे.
हेपाक ने एक बयान में बताया कि अध्ययन के दौरान इन नन्हें बच्चों ने इस बात पर गौर किया कि उनके सामने बनाई गई परिस्थिति में कोई व्यक्ति खुद को किस रूप में पेश कर रहा है. बच्चों ने वास्तविक रूप से परेशान लोगों के प्रति सहानुभूति जताई.
यह अध्ययन ‘डेवलपमेंटल साइकोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है.