scorecardresearch
 

पाकिस्तान में सभी लोकतंत्र चाहते हैं: गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि देश में सभी लोकतंत्र चाहते हैं और कोई भी 'संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहता.' गिलानी ने ये बातें गुरुवार को दावोस में कही, जहां वे विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने गए हैं.

Advertisement
X
यूसुफ रजा गिलानी
यूसुफ रजा गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि देश में सभी लोकतंत्र चाहते हैं और कोई भी 'संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहता.' गिलानी ने ये बातें गुरुवार को दावोस में कही, जहां वे विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने गए हैं.

Advertisement

उन्होंने पाकिस्तान के विभिन्न प्रतिष्ठानों के बीच टकराव से भी इनकार किया. 'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के अनुसार, गिलानी ने कहा कि देश में कई बातें एक साथ हो रही हैं, जिससे विभिन्न प्रतिष्ठानों के बीच टकराव की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.

दावोस रवाना होने से पहले सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा से मुलाकात के बारे में गिलानी ने कहा कि यह अफगानिस्तान में सुरक्षा से सम्बंधित मसलों पर बातचीत के लिए थी, जिसमें विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भी शामिल थीं.

गिलानी ने कहा कि सामाजिक संगठन, खुफिया एजेंसी, मीडिया, सांसद सभी देश में लोकतंत्र चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'देश में लोकतंत्र मजबूत है और यह बना रहेगा. कोई संविधान का उल्लंघन करना नहीं चाहता.

Advertisement
Advertisement