भाजपा ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि यह इस क्षेत्र के लिए रामबाण नहीं है, बल्कि जहर है और इससे देश में किसी का भला नहीं होगा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, ‘खुदरा में एफडीआई के साथ जो बहुराष्ट्रीय कंपनियां आई हैं, उनके बारे में मेरे पास रिपोर्ट है कि वे अपना व्यापार बढ़ाने के लिए लोगों, नौकरशाही को घूस देती रही हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह खुदरा कारोबारियों और किसानों दोनों के लिए बहुत खतरनाक है. ये कंपनियां कुछ भी सस्ता नहीं देंगी.’