नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं को बुधवार को पहली हार का सामना करना पड़ा. उसे अपने चौथे पूल मैच में दक्षिण अफ्रीका से 2-5 से हार मिली.
इस जीत ने दक्षिण अफ्रीका को छह टीमों की तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है. इटली दूसरे स्थान पर है.
यूक्रेन के खिलाफ पहले मैच में सुस्त शुरूआत करने वाली भारतीय टीम ने कनाडा और पोलैंड के खिलाफ तेजतर्रार खेल के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले सबसे अहम मुकाबले के लिए खुद को तैयार किया था लेकिन अब तक औसत प्रदर्शन करने वाली अफ्रीकी टीम ने बुधवार को अपने खेल का स्तर उठाया और स्थानीय दर्शकों के सामने मेजबान टीम को पीट दिया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए स्लुटे डेमंस ने 53वें और 67वें मिनट में दो गोल किए जबकि कैथरीन टेलर ने 13वें मिनट में पहला गोल किया था. इसके बाद 30वें मिनट में शेली रसेल ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया. 58वें मिनट में डिर्क चेम्बरलेन ने अफ्रीकी टीम के लिए चौथा गोल दागा था.
भारत के लिए 23वें मिनट में कप्तान अनुस्ता लाकरा ने और 51वें मिनट में सौंदर्य येंडाला ने गोल किए. मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही थी लेकिन सौंदर्य ने 51वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किए गए गोल की मदद से अपनी टीम को बराबरी पर लाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अगले पांच मिनट में लगातार दो गोल करके इस रोमांच को समाप्त कर दिया.
एक दिन पहले इटली के खिलाफ निराशाजनक तौर पर 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सही वक्त पर जरूरी जीत हासिल की है. इस जीत ने उसके खाते में 10 अंक डाल दिए हैं और अब उसका फाइनल में पहुंचना तय हो गया है. फाइनल में सम्भवत: उसका सामना भारत या इटली से हो, जो अंतिम पूल मैच में शुक्रवार को आमने-सामने होंगे.
इटली से हार की सूरत में भारत का पत्ता साफ हो जाएगा. भारत के हिस्से सात अंक हैं जबकि इटली आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत को शुक्रवार को हराने की सूरत में उसके 11 अंक हो जाएंगे और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा जबकि भारत को अगर जीत मिलती है तो वह 10 अंकों को साथ फाइनल में पहुंच जाएगा.
इटली ने अपने चौथे पूल मैच में बुधवार को यूक्रेन को 2-1 से हराकर तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है. मध्यांतर तक इटली की टीम 1-0 से आगे थी. इटली ने पांचवें मिनट में एलिसा डोरियाना पाडालिनो द्वारा किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल की थी. दूसरे हाफ में यूक्रेन में मैच में वापसी करते हुए 39वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया था.
यूक्रेन के लिए बराबरी का गोल करने का श्रेय बोहडाना सादोवा को जाता है, जिन्होंने एक शानदार फील्ड गोल के माध्यम से अपनी टीम को यह सफलता दिलाई. मुकाबला बराबरी पर छूटता नजर आ रहा था लेकिन 69वें मिनट में गुलियाना रुगिएरी ने गोल करके इटली को जीत दिला दी. इटली ने अपने दोनो गोल पेनाल्टी कार्नर पर किया.
विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 19वीं वरीय इटली की टीम ने मंगलवार को 1-1 से ड्रा खेला था. उसने अब तक चार मैच खेले हैं. दो में उसकी जीत हुई है जबकि दो मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं.
अपने पहले मैच में भारत को 1-1 की बराबरी पर रोकने के बाद यूक्रेन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी. लेकिन इसके बाद उसने मंगलवार को कनाडा को 5-2 से हराकर खुद को फाइनल की दौड़ में बनाए रखा था. इटली के हाथों मिली हार ने अब उसका समीकरण खराब कर दिया है.
इससे पहले, खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले स्टेफानी जेमसन द्वारा किए गए एकमात्र गोल की मदद से कनाडा ने अपने चौथे पूल मैच में पोलैंड को 1-0 से हरा दिया. 20वीं वरीय कनाडाई टीम की यह पहली जीत है. उसे अपने पहले मैच में इटली के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में भारत ने उसे 4-1 से हराया था.
इसके बाद मंगलवार यूक्रेन ने उसे 5-2 से मात दी थी. पोलैंड को अपने सभी चार मैचों में हार मिली है. पहले मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ उसे 1-2 से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में इटली ने उसे 4-1 से पराजित किया था. इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने उसे 3-0 से शिकस्त दी थी.