scorecardresearch
 

भूमि आवंटन घोटाला: येदियुरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी

लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. यह प्राथमिकी भूमि आवंटन घोटाले में धोखाधड़ी के कथित मामले के सिलसिले में दर्ज की गयी है.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. यह प्राथमिकी भूमि आवंटन घोटाले में धोखाधड़ी के कथित मामले के सिलसिले में दर्ज की गयी है.

Advertisement

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा के खिलाफ कर्नाटक आवास बोर्ड भूखंड आवंटन घोटाले में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह प्राथमिकी दर्ज किये जाने से पहले प्रधान जिला एवं सत्र अदालत ने 21 फरवरी को येदियुरप्पा, उनकी पुत्री एस वाई अरूणादेवी, अरूणा के चार सहायकों तथा कर्नाटक आवासन बोर्ड के दो अधिकारियों के खिलाफ निजी मामले को सुनवाई के लिए मंजूरी प्रदान की थी.

यह मामला कर्नाटक आवासन बोर्ड के भूखंडों के आवंटन में विवेकाधीन और प्रेस कोटा के तहत अनियमितता के सिलसिले में है. न्यायाधीश महालक्ष्मी नेराले ने लोकायुक्त पुलिस को निर्देश दिया कि वह भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 13(1डी) के तहत मामले की जांच करे और 14 मार्च तक अदालत में रिपोर्ट दाखिल करें.

Advertisement
Advertisement