scorecardresearch
 

फेसबुक पर मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज

फेसबुक पर मिली शिकायत को आधार बना कर कानपुर पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की है. ऐसे में अब कह सकते हैं कि कानपुर पुलिस हाईटेक हो गई है.

Advertisement
X

Advertisement

फेसबुक पर मिली शिकायत को आधार बना कर कानपुर पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की है. ऐसे में अब कह सकते हैं कि कानपुर पुलिस हाईटेक हो गई है.

फेसबुक के माध्यम से आम जनता से जुड़ने की कानपुर पुलिस की पहल अब धीरे धीरे रंग ला रही है और आज पहली बार शहर के कोहना पुलिस स्टेशन में फेसबुक के माध्यम से दी गयी एक सूचना के आधार शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी (कोहना) आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात चमनगंज में रहने वाले ताबीश अहमद नामक युवक ने फेसबुक के माध्यम से सूचना दी कि वह कोहना इलाके में कहीं जा रहे थे तभी उनका एक बैग गिर गया जिसमें उनके कुछ आवश्यक कागजात थे, जो काफी महत्तवपूर्ण थे. इस सूचना के साथ ताबीश ने अपना पता और टेलीफोन नंबर भी दर्ज किया.

Advertisement

त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही फेसबुक के माध्यम से यह सूचना मिली कि ताबीश का बैग कहीं गिर गया है, पुलिस ने तुरंत उनके टेलीफोन पर संपर्क किया और विस्तृत जानकारी ली तथा आज इस मामले में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इसकी जांच का काम एक उपनिरीक्षक को सौंप दिया . इस बाबत ताबीश अहमद को फेस बुक के माध्यम से ही सूचना भी दे दी गयी कि उनका मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच के लिये एक जांच अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.{mospagebreak}

इस बारे में कानपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुथा अशोक जैन ने कहा कि कोहना पुलिस स्टेशन में फेसबुक के माध्यम से जनता की पहली शिकायत दर्ज होने पर अब जनता को एक संदेश गया है कि फेस बुक के माध्यम से की गयी शिकायत पर पुलिस हरकत में आती है. कोहना पुलिस थाना प्रभारी त्रिपाठी से जब पूछा गया कि फेसबुक पर की गयी इस शिकायत को आप कानूनी दर्जा कैसे देंगे तो उन्होंने कहा कि यह एक छोटा मामला था इसलिये हमने फेसबुक पर की गयी ताबीश की शिकायत का प्रिंट आउट निकाल कर उसके माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर ली.

उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी बड़े मामले की जानकारी जैसे हत्या, या चोरी या डकैती आदि की जानकारी फेसबुक के माध्यम से मिलती है तो हमारी पुलिस बल उस शिकायतकर्ता के पास जाएगी और उससे कागज पर प्राथमिकी लिखवाकर कानूनी कार्रवाई करेगी. अभी तो शुरूआत है, कल ही मैने कोहना पुलिस स्टेशन की प्रोफाइल बनाई थी और आज पहला मामला भी फेसबुक के माध्यम से दर्ज हो गया.

Advertisement

इस बारे में डीआईजी कानपुर मुथा अशोक जैन ने बताया कि पिछले 15 दिन के अंदर से जब से शहर पुलिस की प्रोफाइल फेस बुक पर डाली गयी है उसके बाद से शहर के तीन पुलिस थाने नौबस्ता, कोहना और काकादेव फेसबुक से जुड़ गये है धीरे धीरे शहर के बचे 41 पुलिस थाने भी फेस बुक से जुड़ जायेंगे.{mospagebreak} उन्होंने फेस बुक के माध्यम से पहली एफआईआर लिखने पर कोहना के स्टेशन प्रभारी त्रिपाठी को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि इसी तरह शहर के अन्य दो पुलिस स्टेशन नौबस्ता और काकादेव के थाना प्रभारियों से भी कहा है कि वह अपने इलाके की जनता को फेसबुक के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये प्रेरित करें.

पुलिस उपमहानिरीक्षक जैन ने जनता से कहा है कि अगर उनकी समस्यायें न सुनी जा रही हो तो पहले तो वह अपने थाने के फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी समस्या डाले और अगर वहां भी न सुनवाई हो तो सीधे वह कानपुर पुलिस की प्रोफाइल के माध्यम से अपनी शिकायत उन तक पहुंचा सकते है. उन्होंने बताया कि कानपुर पुलिस की वांछित अपराधियों और इनामी बदमाशों की तस्वीरें भी फेस बुक पर डालने की योजना है.

उन्होंने बताया कि शहर के पुलिस स्टेशनों के प्रोफाइल पर आई शिकायतों की वह प्रतिदिन जांच करेंगे और संबंधित अधिकारियों से की मदद से इन शिकायतों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरूआत है लेकिन कानपुर पुलिस को हाईटेक बनाने के लिये कई और परियोजनायें हैं जिसे धीरे धीरे अमल में लाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement