भाजपा के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी गठबंधन राजग ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि वह भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए अगर जेपीसी का गठन करने में असमर्थ हैं तो नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दें.
भाजपा के नेता अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि यदि वह स्पेक्ट्रम घोटाले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच का सामना करने को तैयार नहीं हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से यहां रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए जेटली ने कहा कि सिर्फ जेपीसी ही इस बात का पता लगा सकती है कि दूसरी पीढ़ी के स्पेक्ट्रम को 2008 में बाजार कीमत से कम दर पर क्यों आवंटित किया गया लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष उपस्थित होने को तैयार हैं, और वह जेपीसी के गठन के खिलाफ हैं.
भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने भी कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की तीखी आलोचना की.