scorecardresearch
 

फेसबुक ने पूरे किए आठ साल

दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आठ साल पूरे कर लिए हैं. 84.5 करोड़ सक्रिय सदस्यों के साथ इस सोशल नेटवर्किंग साइट का बढना जारी है. चार फरवरी 2004 से शुरू हुए फेसबुक के उपयोगकर्ताओं की संख्या इस साल अगस्त तक एक अरब होने की संभावना है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

Advertisement

दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आठ साल पूरे कर लिए हैं. 84.5 करोड़ सक्रिय सदस्यों के साथ इस सोशल नेटवर्किंग साइट का बढना जारी है. चार फरवरी 2004 से शुरू हुए फेसबुक के उपयोगकर्ताओं की संख्या इस साल अगस्त तक एक अरब होने की संभावना है.

कंपनी के सीईओ मार्क जुकैरबर्ग दुनिया भर में फेसबुक के चेहरे के तौर पर प्रख्यात हैं लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उनके साथ छात्र रहे तीन अन्य- एदोआडरे सैवरिन, डस्टिन मॉस्कोवित्ज और क्रिस ह्यूग्स शामिल हैं.

चारों ने शुरूआत में हार्वर्ड छात्रों के लिए यह सेवा शुरू की लेकिन जल्द ही यह दूसरे कॉलेजों में फैल गया और जुकैरबर्ग ने अपने डोमेन नेम को बदल कर ‘फेसबुक’ कर डाला. फेसबुक ने मार्क जुकैरबर्ग को दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया. इसने अन्य कंपनियों को भी बढने, लोगों से संवाद करने और बिक्री बढाने का मौका दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया टुडे के मुताबिक, अमेरिकी आबादी का 41 फीसदी हिस्से के पास फेसबुक एकाउंट है. भारत में इस साल फेसबुक ने 132 फीसदी वृद्धि दर दर्ज की जो किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है. कंपनी ने एक फरवरी 2012 को आईपीओ के लिए आवेदन दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement