scorecardresearch
 

फेसबुक के नए अवतार में ई-मेल के अलावा भी होगा बहुत कुछ

दुनियाभर में सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में सबसे ज्यादा प्रचलित होती जा रही साइट फेसबुक में हाल में ही जुड़े ई-मेल सेवा के बारे में तो सभी को पता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि फेसबुक के इस नए अवतार में सिर्फ ई-मेल ही नहीं बल्कि इसके अलावा और भी बहुत कुछ होगा. जी हां, यह दरअसल मैसेजिंग का एक पूरा पैकेज है.

Advertisement
X

Advertisement

दुनियाभर में सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में सबसे ज्यादा प्रचलित होती जा रही साइट फेसबुक में हाल में ही जुड़े ई-मेल सेवा के बारे में तो सभी को पता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि फेसबुक के इस नए अवतार में सिर्फ ई-मेल ही नहीं बल्कि इसके अलावा और भी बहुत कुछ होगा. जी हां, यह दरअसल मैसेजिंग का एक पूरा पैकेज है.

फेसबुक की इस नई मैसेजिंग सेवा में ई-मेल, इंस्टैंट मैसेज, फेसबुक मैसेजेज और एसएमएस जैसी कई सेवाएं हैं जो फेसबुक उपयोगकर्ता को अपने दोस्तों और संबंधियों से जुड़ने और बात करने में गति के साथ-साथ झंझटमुक्त सेवा प्रदान करती है.

इस साइट के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने सेन-फ्रांसिस्‍को में फेसबुक पर आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि अगले कुछ महीनों में साइट पर मैसेजिंग से जुड़ी कई अन्य सेवाएं आनेवाली हैं. यह सिर्फ ई-मेल तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि यह उपयोगकर्ता को इंटरनेट पर चार तरीकों से जुड़ने की सुविधा प्रदान करेगा. इसमें ई-मेल, फेसबुक मैसेजेज, चैट और एसएमएस जैसी सेवाएं होंगी और ये सभी एक साथ जुड़ी होंगी.

Advertisement

फेसबुक में हाल में ही जुड़ी ई-मेल सेवा को जी-मेल साइट से कड़ी टक्कर मिलने के बारे पूछने पर जुकेरबर्ग ने कहा, ‘यह ई-मेल किलर नहीं है. यह मैसेजिंग का पूरा पैकेज है जिसके एक भाग में रूप में ई-मेल सेवा जुड़ी हुई है.’

Advertisement
Advertisement