scorecardresearch
 

फेसबुक पर लेडी गागा की ‘मौत’

फेसबुक पर अफवाह फैलाने वालों की ताजातरीन शिकार प्रख्यात पॉपस्टार लेडी गागा बन गई हैं. पॉप स्टार के बारे में एक संदेश में झूठे ही दावा किया गया कि वह होटल के एक कमरे में मृत पाई गई हैं.

Advertisement
X
पॉपस्टार लेडी गागा
पॉपस्टार लेडी गागा

Advertisement

फेसबुक पर अफवाह फैलाने वालों की ताजातरीन शिकार प्रख्यात पॉपस्टार लेडी गागा बन गई हैं. पॉप स्टार के बारे में एक संदेश में झूठे ही दावा किया गया कि वह होटल के एक कमरे में मृत पाई गई हैं.

‘ई.ऑनलाइन’ के मुताबिक, एमी वाइनहाउस की मौत के कुछ पहले उनके एक वीडियो का वादा किया गया था. सुरक्षा एजेंसी सोफोस लोगों को इस के बारे में आगाह करने की कोशिश कर रही है. उसने लोगों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से मना किया है. वास्तव में, 25 वर्षीय गागा जीवित हैं और हाल में ही वह एक विवादों में भी घिरी थी.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement