scorecardresearch
 

फेसबुक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी

फेसबुक के शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया. निवेशकों में कंपनी के वित्तीय भविष्य को लेकर चिंता है. कारोबार के पहले आधे घंटे में फेसबुक का शेयर 3.22 प्रतिशत तक टूटकर 32 डालर पर आ गया.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

फेसबुक के शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया. निवेशकों में कंपनी के वित्तीय भविष्य को लेकर चिंता है. कारोबार के पहले आधे घंटे में फेसबुक का शेयर 3.22 प्रतिशत तक टूटकर 32 डालर पर आ गया.

Advertisement

मीडिया रपटों के मुताबिक, कुछ शेयरधारकों ने फेसबुक और उसके आईपीओ के प्रबंधक (अंडरराइटर्स) मार्गन स्टैनले, गोल्डमैन साक्स व जेपी मार्गन चेज एंड कंपनी पर मुकदमा दायर किया है. निवेशकों का दावा है कि फेसबुक व उसके अंडरराइटरों ने 16 अरब डालर के आईपीओ से पहले कंपनी के कमजोर वृद्धि दर के अनुमानों को छिपाया.

मीडिया रपटों के मुताबिक, अमेरिकी शेयर बाजार का नियामक सेक और एफआईएनआरए दोनों ने ही कहा है कि वे मामले की जांच करेंगे. शुक्रवार को नास्डैक में सूचीबद्ध होने के बाद से अब तक कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है.

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 38 डालर के ऑफर मूल्य से थोड़ा ऊपर बंद हुआ था. आईपीओ से पहले कंपनी का मूल्य 104 अरब डालर आका गया था. हालांकि, फेसबुक का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 68 अरब डालर है.

Advertisement
Advertisement