scorecardresearch
 

कैंसर पीड़ित बच्चे को फेसबुक ने बचाया

फेसबुक अब सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग साइट ही नहीं बल्कि इसके जरिए लोगों को तमाम तरह की मदद भी मिल रही है. फिलहाल फेसबुक ने ल्यूकेमिया (एक तरह का रक्त कैंसर) से पीड़ित एक चार वर्षीय बच्चे को बचाया है. मामले के अनुसार बच्चे के परेशान पिता ने उसकी तस्वीर फेसबुक पर लगा दी.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

Advertisement

फेसबुक अब सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग साइट ही नहीं बल्कि इसके जरिए लोगों को तमाम तरह की मदद भी मिल रही है. फिलहाल फेसबुक ने ल्यूकेमिया (एक तरह का रक्त कैंसर) से पीड़ित एक चार वर्षीय बच्चे को बचाया है. मामले के अनुसार बच्चे के परेशान पिता ने उसकी तस्वीर फेसबुक पर लगा दी.

डाक्टर के सहायक फिलिप राइस ने अपने बेटे टेड को बिस्तर पर सुलाते वक्त उसके पूरे शरीर पर चकत्ते देखे. उसने उसकी तस्वीर ली और उसे फेसबुक पर डाल दिया.

‘डेली एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर को फेसबुक पर डालने के कुछ ही मिनटों में एक डॉक्टर ने लक्षणों को देखकर पता लगा लिया कि यह ‘लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया’ का गंभीर मामला है और उन्होंने तुरंत टेड को अस्पताल ले जाने के लिए कहा. अब बच्चे की कीमोथेरेपी की जा रही है.

Advertisement

राइस का कहना है कि ग्रेटर मैनचेस्टर स्थित रॉयल सेलफोर्ड अस्पताल में काम करने वाले उनके दोस्त डॉक्टर सारा बाटरेन शायद उनके बेटे का जीवन बचा सकें.

डॉक्टर बाटरेन ने कहा कि फिलिप ने फेसबुक पर सभी जगह बताया कि उसके बेटे के शरीर पर अजीब तरह के चकत्ते हो रहे हैं. अगले दिन मुझे पता चला कि यह ‘लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया’ का गंभीर मामला है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति ऐसी है जब इलाज हो सकता है मगर इसके लिए टेड को तीन साल तक कीमोथेरेपी करानी होगी. राइस को आशा है कि उनका बेटा जल्दी ठीक हो जाएगा और वह सितंबर से स्कूल भी जाने लगेगा. टेड अब व्हीलचेयर पर बैठ सकता है.

Advertisement
Advertisement