scorecardresearch
 

2020 तक नदारद हो जाएगा फेसबुक!

फेसबुक के बगैर दुनिया? कुछ भरोसा नहीं होता लेकिन शेयरों में लगातार गिरावट के बाद एक हेज फंड मैनेजर ने भविष्यवाणी की है कि फेसबुक पांच से आठ साल में नदारद हो जाएगा.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

फेसबुक के बगैर दुनिया? कुछ भरोसा नहीं होता लेकिन शेयरों में लगातार गिरावट के बाद एक हेज फंड मैनेजर ने भविष्यवाणी की है कि फेसबुक पांच से आठ साल में नदारद हो जाएगा.

Advertisement

आयरनफायर कैपिटल के संस्थापक एरिक जैक्सन के मुताबिक ‘पांच से आठ साल में फेसबुक गायब हो जाएगा जिस तरह याहू गायब हो गया था.’

उन्होंने कहा, ‘याहू अब भी पैसे बना रहा है. यह अब भी मुनाफे में है और अब भी 13,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. लेकिन 2000 में जब वह अपने चरम पर था आज उसके मुकाबले 10 फीसद के बराबर है.’

जैक्सन ने कहा कि अब तक तीन दौर की इंटरनेट कंपनियां परिचालन कर रही हैं. वेब पोर्टल याहू ऑनलाईन कंपनियों में अग्रणी है.

उन्होंने कहा कि फेसबुक ने सोशल मीडिया की लहर के साथ दूसरे दौर पर कब्जा किया. तीसरा दौर मोबाईल के बारे में है.

जैक्सन के इस आकलन से इंटरनेट पर इस सप्ताह हंगामा मचा रहा लेकन यदि यह भविष्यवाणी सही हुई तो उद्योग विश्लेषकों को कोई आश्चर्य नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement