करोड़ों लोगों की पसंद बन चुका सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ‘थर्ड पार्टी कमेंटिंग सिस्टम’ लेकर आ रहा है. इससे फेसबुक पर कमेंट्स देना और पाना ज्यादा आसान और विस्तृत हो जाएगा.
इस प्रणाली के जरिए फेसबुक को कई अन्य ब्लॉगों और साइटों से जोड़ा जाएगा जिसके बाद फेसबुक कमेंट्स देने के लिए एक माध्यम का काम करेगा. कोई भी अपने फेसबुक या ट्विटर के खाते से लॉगइन करके किसी को जो कमेंट्स देगा वे सारे आपस में जुड़े हुए होंगे मतलब यह कि ये कमेंट्स, कमेंट्स दिए गए व्यक्ति के फेसबुक प्रोफाइल और अन्य साइटों पर भी दिखाई देंगे.
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा ‘हमारी वर्तमान कमेंट्स प्रणाली को सुधारने के लिए निर्माणकर्ताओं की तरफ से जो जानकारियां मिली हैं उसके उपर हम काम कर रहे हैं. हम अभी इसे फेसबुक ब्लॉग और डेवलपर ब्लॉग पर चेक कर रहे हैं और फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी हम उपलब्ध नहीं करा सकते हैं.’