केरल में माकपा की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) को पिरावोम विधान सभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव से पहले करारा झटका लगा है.
दरअसल, पार्टी विधायक आर.सेल्वाराज ने यह कहते हुए सदन से इस्तीफा दे दिया है उन्हें पार्टी में ‘गुटबाजी’ का शिकार बनाया गया है.
विधान सभा अध्यक्ष जी.कार्तिकेयन के कार्यालय के मुताबिक, सेल्वाराज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
नेय्यात्तिनकारा में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सेल्वाराज ने दावा किया कि वह यह फैसला लेने को उस वक्त मजबूर हुए जब उन्हें महसूस हुआ कि पार्टी नेतृत्व से उन्हें कोई न्याय या सुरक्षा नहीं मिलने वाली.
विधान सभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने वाले सेल्वाराज ने कहा कि पार्टी की तिरुवनंतपुरम इकाई में जारी गुटबाजी से उन्हें काफी दुख पहुंचा है.
सेल्वाराज का यह निर्णय एलडीएफ और माकपा के लिए एक झटका है क्योंकि राज्य में सत्ताधारी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटों से कुछ ही ज्यादा सीटें पाकर शासन कर रहा है और विपक्ष को उम्मीद थी कि यदि उप-चुनाव में एलडीएफ की जीत होती है तो सत्ता में बदलाव हो सकता है.
गौरतलब है कि बीते विधान सभा चुनाव में एलडीएफ को 68 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को 72 सीटें हासिल हुई थीं. केरल के खाद्य मंत्री टी.एम जैकब की मौत की वजह से पिरावोम सीट खाली हो गयी जबकि यूडीएफ की सीटें कम होकर 71 हो गयी हैं.