दिल्ली के एम्स में भर्ती बच्ची फलक के मामले में मुख्य आरोपी राजकुमार की गिरफ्तारी हो गई है.
पुलिस ने राजकुमार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही फलक मामले की सभी कडि़यां जुड़ने की उम्मीद की जा रही है.
बीते कुछ दिनों से अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही 2 वर्षीया बच्ची फलक को कथित तौर पर अपनी किशोरी प्रेमिका को सौंपने वाले राजकुमार को एक अन्य महिला के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने शनिवार को बताया, 'मामले के मुख्य संदिग्ध राजकुमार और प्रतिमा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.'
गौरतलब है कि फलक को एम्स में 18 जनवरी को एक 15 वर्षीया एक किशोरी ने भर्ती कराया था. किशोरी ने खुद को फलक की मां बताया था. बच्ची के चेहरे व शरीर पर मानव दांत के निशान हैं और वह गम्भीर रूप से घायल है. वह अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच मानव व्यापार व देह व्यापार के कोण से कर रही है. बहरहाल, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से मामला पूरी तरह सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है.