scorecardresearch
 

विम्बलडन जीत फेडरर ने रचा इतिहास, बने नंबर वन

विम्बलडन के पुरूषों के फाइनल मुकाबले में रविवार को स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार यह खिताब जीत इतिहास बना दिया.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

विम्बलडन के पुरूषों के फाइनल मुकाबले में रविवार को स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार यह खिताब जीत इतिहास बना दिया. इसके साथ ही 74 साल बाद ब्रिटेन को यह खिताब दिलाने का मरे का सपना टूट गया.

Advertisement

फेडरर ने फाइनल मुकाबले में मरे को 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराया. ग्रास कोर्ट के 'बादशाह' कहे जाने वाले फेडरर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में पहुंचे थे. वहीं एंडी मरे ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा को मात दी थी.

इस जीत के साथ फेडरर ने पीट सैम्प्रास के 7 विम्बलडन खिताब की बराबरी कर ली. वहीं एंडी मरे अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के करीब पहुंचकर इसे जीतने से चूक गए.

फेडरर यहां इससे पहले वर्ष 2009 में चैम्पियन बने थे. उन्होंने वर्ष 2003 में पहली बार इस चैम्पियनशिप पर कब्जा किया था. इसके पहले फेडरर 2004, 2005, 2006 और 2007 में चैम्पियन रहे हैं. इस जीत के साथ फेडरर के नाम कुल 17 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापसी भी की.

Advertisement

दूसरी ओर, फ्रेड पेरी ने ब्रिटेन की ओर से अंतिम बार वर्ष 1936 में इस चैम्पियनशिप का एकल खिताब अपने नाम किया था. मरे के पास इस चैम्पियनशिप को जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन वह लाख कोशिशों के बाद भी फेडरर के तिलिस्म को नहीं तोड़ पाए.

मरे अब तक जितने भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा है. विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त मरे वर्ष 2008 में पहली बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. यहां उन्हें फेडरर के हाथों ही शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वर्ष 2010 और 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले मरे को क्रमश: फेडरर और जोकोविक ने हराया था.

Advertisement
Advertisement