दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस रेलगाड़ी में नेल्लौर के नजदीक सोमवार तड़के आग लगने से 35 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है जबकि कई अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
भारतीय रेलवे ने दुर्घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
हेल्पलाइन नंबर
नेल्लोरः 0861-2345863, 864, 865, 866 और 0866-2576924
नई दिल्ली स्टेशन: 011-23342954, 23341072, 23341074
चेन्नई स्टेशन: 044-25357398, 25330821
निजामुद्दीन: 011-24359748
सिकंदराबाद: 040-27786723, 27700868, 27786539
वारंगल: 0870-2426232, 09701371063