scorecardresearch
 

तमिलनाडु एक्सप्रेस में हादसा, हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस रेलगाड़ी में नेल्लौर के नजदीक सोमवार तड़के आग लगने से 35 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है जबकि कई अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
ट्रेन
ट्रेन

दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस रेलगाड़ी में नेल्लौर के नजदीक सोमवार तड़के आग लगने से 35 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है जबकि कई अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

भारतीय रेलवे ने दुर्घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर
नेल्लोरः 0861-2345863, 864, 865, 866 और 0866-2576924
नई दिल्ली स्टेशन: 011-23342954, 23341072, 23341074
चेन्नई स्टेशन: 044-25357398, 25330821
निजामुद्दीन: 011-24359748
सिकंदराबाद: 040-27786723, 27700868, 27786539
वारंगल: 0870-2426232, 09701371063





Advertisement
Advertisement