scorecardresearch
 

कोलकाता: आग लगने से पुराना बाजार जलकर राख

कोलकाता के पुराने बाजारों में से एक उत्तरी कोलकाता के हटीबगान में बुधवार देर रात भयंकर आग लग गयी. इस घटना में बड़ी संख्या में दुकानें जल कर स्वाहा हो गयीं.

Advertisement
X
कोलकाता में आग
कोलकाता में आग

Advertisement

कोलकाता के पुराने बाजारों में से एक उत्तरी कोलकाता के हटीबगान में बुधवार देर रात भयंकर आग लग गयी. इस घटना में बड़ी संख्या में दुकानें जल कर स्वाहा हो गयीं.

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि यह आग लगभग दो बज कर 30 मिनट पर लगी. आग लगने की घटना में मांस, मछली, फल और घी की दुकानें जलकर राख हो गयीं. हालांकि आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

खबरों में बताया गया है कि कुछ लोग बाजार में फंस गये थे लेकिन उन्हें बाद में बचा लिया गया. फिलहाल आग को लगभग नियंत्रित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 30 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं.

घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले अग्निशमन मंत्री जावेद खान ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कोलकाता के पुलिस आयुक्त आर के पचनांद और डीसी (उत्तर) विशाल गर्ग सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement