दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन के तेज रफ्तार ट्रक ने गजोले के नजदीक सोमवार को एक बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि 25 अन्य घायल हो गये हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मालदा शहर के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया ट्रक ने सामने से आती हुयी बस को टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस दक्षिणी दिनापुर जिले के बलूरघाट से दुर्गापुर की ओर जा रही थी. ट्रक का चालक फरार हो गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.