सचिन तेंदुलकर ने यह माना कि आज तक उन्हें एक पारी में कभी पांच जीवनदान नहीं मिले थे.
सचिन ने मैच के बाद एक साक्षात्कार में कहा, ‘पांच जीवनदान, भगवान मुझ पर मेहरबान था. यह कुछ ऐसा था जो मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ.’
शनिवार दो अप्रैल को होने वाले श्रीलंका के साथ फाइनल के बारे में सचिन का कहना है, ‘आशा है कि हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्रों में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. श्रीलंका बहुत अच्छी टीम है. वे अच्छा खेलते हैं और यहां की स्थितियों से वाकिफ हैं. मुंबई में फाइनल खेलना बहुत अच्छा अनुभव होगा. हम चाहेंगे कि खेल के दौरान हम सयंम से रहें और अपना पूरा ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित करें ताकि हम इसे हासिल कर सकें.’