असम में भयावह रूप ले चुकी बाढ़ की स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार आने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी. एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने यह जानकरी शनिवार को दी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सोनिया गांधी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंचेंगी. उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है. उसी शाम दिल्ली रवाना होने से पहले वह संभवत: राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई मुआयना करेंगी.
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, जो इस समय अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं, भी रविवार को राज्य की राजधानी पहुंचेंगे.
इस बीच, ब्रह्मपुत्र सहित कुछ नदियों का जलस्तर घटने से बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. नदियों का पानी शुक्रवार सुबह से ही घटने लगा था.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ से शुक्रवार तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. विभिन्न स्थानों से अब भी शव बरामद हो रहे हैं, जिस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के 27 जिलों के 13 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लगभग 3,06,385 एकड़ भूमि में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है.