scorecardresearch
 

विकीलीक्स ने उड़ाई अमेरिका की नींद | विकीलीक्स व सेक्स

गुजरते साल में हुए कुछ खुलासे जहां बेहद दिलचस्प रहे वहीं कुछ खुलासों ने दुनिया, खास कर अमेरिका की नींद उड़ा दी. हैरत भरे खुलासे करने वाली विकीलीक्स वेबसाइट ने इस साल अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन को सकते में डाल दिया. उसके खुलासे में भारत से जुड़ा 31 जुलाई 2009 का यह दस्तावेज भी है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी से अमेरिका चिढ़ा हुआ था. मजेदार बात यह है कि नवंबर 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं.

Advertisement
X

Advertisement

गुजरते साल में हुए कुछ खुलासे जहां बेहद दिलचस्प रहे वहीं कुछ खुलासों ने दुनिया, खास कर अमेरिका की नींद उड़ा दी. हैरत भरे खुलासे करने वाली विकीलीक्स वेबसाइट ने इस साल अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन को सकते में डाल दिया. उसके खुलासे में भारत से जुड़ा 31 जुलाई 2009 का यह दस्तावेज भी है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी से अमेरिका चिढ़ा हुआ था. मजेदार बात यह है कि नवंबर 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं.

अमेरिकी कूटनीतियों की परतें खोलते हुए विकीलीक्स ने खुलासा किया कि अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि भारत ने खुद ही अपने आप को सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की दौड़ में आगे रख लिया है. उन्होंने अमेरिकी दूतों को संयुक्त राष्ट्र में तैनात भारतीय कूटनीतिज्ञों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था. वेबसाइट द्वारा जारी किए गए अमेरिकी कूटनीतिक केबलों से पता चला है कि 2004 के आम चुनावों में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री पद ठुकरा कर मनमोहन सिंह को देश की बागडोर सौंपने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ था कि कोई और प्रधानमंत्री बना है. केबल के मुताबिक, सोनिया को अपने इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं था.{mospagebreak}

Advertisement

विकीलीक्स द्वारा जारी एक गोपनीय अमेरिकी संदेश के अनुसार, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर से कहा था कि लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुकाबले भारत में धार्मिक तनाव पैदा करने वाले ‘कट्टरपंथी हिन्दू समूहों’ की बढ़ोतरी देश के लिए अधिक खतरा पैदा कर सकती है. एक अन्य संदेश के अनुसार, अमेरिकी राजनयिक के साथ राहुल की बातचीत जुलाई 2009 में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सम्मान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए दोपहर भोज के दौरान हुई थी.

राहुल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे बड़े भाजपा नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे तनाव का भी जिक्र किया था. विकीलीक्स वेबसाइट ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या और दक्षिण भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए केरल तथा तमिलनाडु को ठिकानों के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी. वेबसाइट ने यह खुलासा एक अमेरिकी राजनयिक के गोपनीय संदेश के हवाले से किया है.

जारी किए गए अमेरिकी विदेश विभाग के 19 जून 2009 की तारीख वाले गोपनीय दस्तावेज के मुताबिक, लश्कर ए तैयबा ने श्रीलंका में एक केंद्र स्थापित किया था और अपने हमलों को अंजाम देने के लिए वह केरल तथा तमिलनाडु में ठिकाने तैयार करने की योजना बना रहा था.विकीलीक्स पर दस्तावेज चुराने और इन्हें जारी करने को लेकर आपराधिक आरोप लगाने वाले अमेरिका ने इन दस्तावेजों की प्रामाणिकता से न तो कभी इंकार किया और न ही कभी इनकी पुष्टि की. अब कुछ ऐसे खुलासे, जिनका विकीलीक्स से कोई सरोकार नहीं है.{mospagebreak}

Advertisement

हाल ही में अमेरिका द्वारा सार्वजनिक किए गए गोपनीय दस्तावेजों में कहा गया है कि 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने पाकिस्तान के साथ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल और विकास न करने के किसी भी समझौते से इंकार करते हुए कहा था कि यदि इस्लामाबाद ने परमाणु विस्फोट किया तो इसका ‘कड़ा जवाब’ दिया जाएगा. दस्तावेज के अनुसार मोरारजी ने यह चेतावनी भारत में अमेरिका के तत्कालीन राजदूत रॉबर्ट एफ गोहीन के साथ एक बैठक में दी थी.

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा के राष्ट्रपति पद तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही. किताब ‘द रेस ऑफ लाइफटाइम’ में खुलासा किया गया है कि ओबामा को उनकी पत्नी मिशेल ने चुनाव लड़ने की इजाजत तभी दी जब उन्होंने धूम्रपान छोड़ने, रविवार की छुट्टी घर पर बिताने और बेटियों की पेरेंट-टीचर बैठकों में शामिल होने का वायदा किया.

‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन के मृत्यु प्रमाणपत्र में उनके मौत का कारण हत्या बताया गया है. यह सार्टिफिकेट लॉस एंजिलिस कोरोनर ने जारी किया है. सात जुलाई को जारी मूल प्रमाणपत्र में मौत के कारण का जिक्र नहीं किया गया था वहीं इस प्रमाणपत्र में 31 अगस्त को संशोधन करते हुए मौत का कारण ‘हत्या’ लिखा गया है. चिकित्सा परीक्षक क्रिस्टोफर रोजर्स ने अपनी संशोधित रिपोर्ट में कहा है कि 50 वर्षीय पॉप गायक की मौत की वजह प्रोपोफाल का जहर बना जो उन्हें नस में इंजेक्शन के द्वारा दिया गया.{mospagebreak}

Advertisement

जर्मन सैनिकों ने ब्रिटिश सैन्य पोशाक पहकर 1940 में ब्रिटेन पर आक्रमण करने की योजना बनाई थी. ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ‘एमआई 5’ द्वारा जारी की गई नयी फाइलों में यह दावा किया गया. नाजी शासक एडोल्फ हिटलर ने ‘ऑपरेशन सी लॉयन’ कोड नाम वाली इस योजना को रद्द कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके सैनिकों के लिये आरएएफ का सामना करना आसान नहीं होगा.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विन्स्टन चर्चिल की हस्ती जितनी चर्चित थी उनके बारे में तरह तरह के किस्से इससे अधिक मशहूर हैं. मसखरी करने वालों को लाजवाब करने में उनकी सूझबूझ की चर्चा खूब होती है लेकिन वह चिड़चिड़े मरीज थे. यह खुलासा उनकी निजी नर्स की डायरी से हुआ है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को शाही राजघराने के लिए एक वक्त गजब की दीवानगी थी. यह खुलासा उन्होंने स्वयं किया कि 1981 में जब वह 14 साल के थे तो उन्होंने राजकुमार चार्ल्स और डायना की शादी देखने के लिए रात लंदन की सड़क पर गुजार दी.

Advertisement
Advertisement