प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि मीडिया पर बाहरी नियंत्रण नहीं होना चाहिए. उन्होंने हालांकि इस बात पर बल दिया कि मीडिया को राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और 'पेड न्यूज' जैसी बुराइयों को उखाड़ फेंकना चाहिए.
दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्ण चंद्र गुप्त के सम्मान में डाक टिकट जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हमारा मीडिया स्वतंत्र है. देश में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. मीडिया पर कोई बाहरी नियंत्रण नहीं होना चाहिए, लेकिन इसके प्रतिनिधियों को सनसनी फैलाने की बजाय निष्पक्षता को बढ़ावा देना चाहिए.’
उन्होंने पत्रकारिता में 'पेड न्यूज' पर भी चिंता जताई और कहा, ‘मीडिया को राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के कवरेज में वृद्धि करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि 'पेड न्यूज' जैसी बुराइयों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रयास किए जाएंगे और मीडिया इसमें सफल होगा.’