scorecardresearch
 

फोर्ब्‍स की सूची में मुकेश टॉप पर, अनिल टॉप 10 से बाहर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी पहचान बरकरार रखी है. फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की सालाना सूची के अनुसार, बड़े अंबानी की कुल परिसंपत्तियां 22.6 अरब डॉलर की हैं.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

Advertisement

पेट्रोलियम रिफाइनरी से लेकर खुदरा कारोबार करने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी पहचान बरकरार रखी है. फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की सालाना सूची के अनुसार, बड़े अंबानी की कुल परिसंपत्तियां 22.6 अरब डॉलर की हैं.

खास बात यह है कि पिछले एक साल में मुकेश की परिसंपत्तियों में 4.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है, उसके बावजूद वह शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.

विश्व के अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश के बाद स्टील किंग उद्यमी आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे नंबर पर रहे, जबकि आईटी कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी तीसरे पायदान पर रहे. मित्तल की कुल परिसंपत्तियां 19.2 अरब डॉलर की हैं, जबकि प्रेमजी की परिसंपत्तियां 13 अरब डॉलर आंकी गई हैं.

पिछले एक साल में देश के सौ सबसे अमीरों की कुल परिसंपत्तियों में 20 प्रतिशत या 241 अरब डॉलर की गिरावट आई है. महंगाई, भ्रष्टाचार के मामलों, शेयरों में गिरावट तथा मुद्रा के मूल्य में कमी से उनकी कुल परिसंपत्तियां घटी हैं. भारतीय अरबपतियों की सूची में इस साल कुल 57 नाम हैं, जो पिछले साल से एक दर्जन कम हैं.

Advertisement

फोर्ब्स ने कहा है कि मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी की परिसंपत्तियों में मूल्य के हिसाब से सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं प्रतिशत के हिसाब से लैंको इन्फ्राटेक के मधुसूदन रा की परिसंत्तियों में सबसे ज्यादा 78 फीसद की कमी आई है.

अनिल अंबानी की परिसंपत्तियां एक साल में 7.4 अरब डॉलर घटकर 5.9 अरब डॉलर रह गईं। 2004 में इस सूची में शामिल होने के बाद पहली बार छोटे अंबानी शीर्ष दस की सूची से बाहर हुए हैं. इस साल वह सूची में 13वें स्थान पर हैं.

शीर्ष पांच भारतीय अमीरों की सूची में मुकेश, मित्तल, प्रेमजी के बाद एस्सार समूह के शशि व रवि रूइया (10.2 अरब डॉलर) और सावित्री जिंदल (9.5 अरब डॉलर) का नंबर आता है.

शीर्ष दस की सूची में शामिल अन्य लोगों में सुनील मित्तल (8.8 अरब डॉलर छठा स्थान), गौतम अदाणी (8.2 अरब डॉलर, सातवां), कुमार मंगलम बिड़ला (7.7 अरब डॉलर, आठवां), पलौनजी मिस्त्री (7.6 अरब डॉलर, नवां) और आदि गोदरेज (6.8 अरब डॉलर, दसवां) शामिल हैं.

इस साल भारतीय अरबपतियों की सूची में 14 नए चेहरे शामिल हुए हैं. सबसे अमीर नए भारतीय में लंदन में सूचीबद्ध तेल एवं गैस कंपनी इंडस गैस के संस्थापक और सीईओ अजय कलसी 38वें स्थान पर हैं. उनकी कुल परिसंपत्तियां 1.39 अरब डॉलर की हैं.

Advertisement

ट्रैवल समूह, इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज की पिता-पुत्र की जोड़ी कपिल और राहुल भाटिया इस साल पहली बार सूची में शामिल हुए हैं. उनकी कुल परिसंपत्तियां 1.09 अरब डॉलर की हैं और वे 51वें स्थान पर हैं.

इस सूची में वी.जी. सिद्धार्थ भी पहली बार शामिल हुए हैं. कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक सिद्धार्थ 59.5 करोड़ डॉलर की परिसंपत्तियों के साथ सूची में 84वें स्थान पर हैं.

देखिए फोर्ब्स की सूची में 20 सबसे अमीर भारतीय की सूचीः

फोर्ब्स ने गुरुवार को 100 अमीर भारतीयों की सूची जारी की जिनमें 57 अरबपति हैं.

फोर्ब्स की सूची में शामिल शीर्ष 20 अमीर भारतीय इस प्रकार हैं:

1. मुकेश अंबानी (22.6 अरब डॉलर)

2. लक्ष्मी मित्तल (19.2 अरब डॉलर)

3. अजीम प्रेमजी (13 अरब डॉलर)

4. शशि व रवि रूइया (10.2 अरब डॉलर)

5. सावित्री जिंदल (9.5 अरब डॉलर)

6. सुनील मित्तल (8.8 अरब डॉलर)

7. गौतम अदाणी (8.2 अरब डॉलर)

8. कुमार मंगलम बिड़ला (7.7 अरब डॉलर)

9. पालोनजी मिस्त्री (7.6 अरब डॉलर)

10. आदि गोदरेज (6.8 अरब डॉलर)

11. दिलीप सांघवी (6.7 अरब डॉलर)

12. कुशलपाल सिंह (6.5 अरब डॉलर)

13. अनिल अंबानी (5.9 अरब डॉलर)

14. शिव नदार (4.6 अरब डॉलर)

15. उदय कोटक (3.6 अरब डॉलर)

16. अनिल अग्रवाल (3.5 अरब डॉलर)

Advertisement

17. मालविंदर और शिविंदर सिंह (3.2 अरब डॉलर)

18. राहुल बजाज (3.1 अरब डॉलर)

19. मिकी जगतियानी (3 अरब डॉलर)

20. आनंद बर्मन (2.9 अरब डॉलर)

Advertisement
Advertisement