scorecardresearch
 

विदेशी पूंजी भंडार में 1.46 अरब डॉलर बढ़ोतरी

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 294.60 अरब डॉलर हो गया.

Advertisement
X
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 294.60 अरब डॉलर हो गया.

Advertisement

इसके पिछले सप्ताह विदेशी पूंजी भंडार 21.38 करोड़ डॉलर बढ़कर 293.14 अरब डॉलर हुआ था. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार इसी अवधि में 1.45 अरब डॉलर बढ़कर 260.21 अरब डॉलर हो गया.

रिजर्व बैंक ने भंडार में हुई वृद्धि का कोई कारण नहीं बताया. बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, यूरो और येन जैसी गैर डॉलर मुद्रा के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर होता है.

इसी अवधि में विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 52 लाख डॉलर बढ़कर 4.45 अरब डॉलर हो गया और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 34 लाख डॉलर बढ़कर 2.90 अरब डॉलर हो गया. स्वर्ण भंडार का मूल्य हालांकि 27.20 अरब डॉलर पर बरकरार रहा.

Advertisement
Advertisement