जेम्स कैमरून निर्देशित थ्री डी फिल्म ‘अवतार ’ ने इस वर्ष दुनियाभर में विदेशों में कमाई के लिहाज से उनकी पिछली फिल्म ‘टाइटैनिक’ को पछाड़कर सुखिर्यां बटोरीं, जबकि नशे की हालत में गाड़ी चलाने के कारण लिंडसे लोहान को जेल की हवा खानी पड़ी. हॉलीवुड की ग्लैमर की दुनिया की कुछ अन्य बड़ी खबरें भी इस वर्ष चर्चा का विषय बनीं:
निर्माता कंपनी फाक्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाक्स आफिस पर फिल्म ने 1. 29 अरब डालर की कमाई की है जबकि टाइटैनिक ने 1. 24 अरब डालर कमाए थे.
हॉलीवुड अदाकारा लिंडसे लोहान के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के जुर्म में 21 जुलाई को लॉस एंजिलिस में जेल भेज दिया गया. हालांकि लोहान को 90 दिनों की जगह केवल चौदह दिन की ही सजा मिली. उन्हें हथकड़ी लगा कर लेनवुड ले जाया गया.
अदालत ने उन्हें नशा न करने की चेतावनी दी थी और इस बात का यकीन दिलाने पर ही न्यायालय ने उन्हें पैरोल पर रिहा किया था, लेकिन लोहान ने इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया, जिसपर उन्हें 90 दिन की जेल की सजा सुनायी गयी.
लोहान को 2007 में दो बार गिरफ्तार किया गया था. पहली बार नशे की हालत में गाड़ी चलाने के जुर्म में और दूसरी बार कोकीन रखने के इल्जाम में.
बात यहीं खत्म नहीं हुई 24 सितंबर को फिर उच्च न्यायालय के जज एल्डन फॉक्स ने निर्देश दिया कि लोहान को हिरासत में लिया जाए और 22 अक्टूबर को उन्हें फिर से अदालत के समक्ष पेश किया जाए.
इसके बाद लोहान के वकील ने इस फैसले के खिलाफ अपील की और आखिरकार लॉस एंजिल्स उच्च न्यायालय की जज पैट्रिका श्नेग ने कहा कि लोहान जेल से बाहर रह सकती हैं अगर वह इसके लिए जमानत दें. उन्हें तीन लाख डॉलर की जमानत राशि देनी पड़ी.{mospagebreak}
हालांकि लोहान के प्रशंसकों के लिए एक और बुरी खबर यह है कि लोहान को नशे की आदत से निजात दिलाने के लिए सुधार गृह भेज दिया गया है. दिसंबर माह में मॉडल कैटी पेरी के गाड़ी चलाने पर छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. लैंड रोवर गाड़ी को 83 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का दोषी पाये जाने के बाद उन पर यह रोक लगाई गई है.
ब्रिटिश मॉडल से रीयलिटी स्टार बनी कैटी ने दो साल के दौरान गाड़ी चलाते समय चार बार गलती करने की बात स्वीकार की है. कैटी ने इससे पहले दिसंबर 2009 में 70 मील प्रति घंटे तक की निर्धारित गति सीमा के नियम को तोड़ दिया था.
सबसे अधिक उम्र में आस्कर के लिए नामांकित होने का रिकार्ड अपने नाम लिखवाने वाली वरिष्ठ हालीवुड अभिनेत्री ग्लोरिया स्टुअर्ट का 26 सितंबर को निधन हो गया. वह सौ वर्ष की थीं. उन्होंने कई श्रेणियों में आस्कर पुरस्कार हासिल करने वाली फिल्म ‘टाइटैनिक’ में मुख्य अभिनेत्री केट विंसलेट के बुढ़ापे का किरदार अदा किया था.
जेम्स कैमरून निर्देशित टाइटैनिक फिल्म में उन्होंने हादसे में जिंदा बची नायिका रोज कालवर्ट की 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया था और उन्हें इसके लिए आस्कर पुरस्कार की खातिर नामांकित भी किया गया था.
87 साल की उम्र में टाइटैनिक के लिए आस्कर पुरस्कार की खातिर नामित होने वाली वह हालीवुड की सर्वाधिक बुजुर्ग अभिनेत्री थी. 1946 में उन्होंने सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कह दिया था, लेकिन टाइटैनिक की पटकथा पढ़ने के बाद उन्होंने कहा था, ‘यही वह भूमिका है जिसका मैं सालों से इंतजार कर रही थी.’{mospagebreak}
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘द गॉडफादर’ के मुख्य पात्र विटो कोर्लेओन का आशियाना 30 लाख डॉलर में चार दिसंबर को बिक गया. इस किरदार को अभिनेता मैरलोन ब्रांडो ने निभाया था.
न्यूयॉर्क के स्टेटेन द्वीप में लगभग 7,000 वर्गमीटर में फैले इस आवास का इस्तेमाल ‘द गॉडफादर’ फिल्म के लिए किया गया था. यह फिल्म वर्ष 1972 में प्रदर्शित हुई थी. जापानी पर्यटक आज भी इस मकान की तस्वीरें लेते हैं.
किंग एडवर्ड अष्टम की प्रेमिका और अमेरिका की जानी-मानी सोशलाइट रहीं वालिस सिंपसन का एक ब्रेसलेट दो दिसंबर को रिकॉर्ड 70 लाख डॉलर में नीलाम हुआ. हीरों और रत्नों से जड़े हुए इस ब्रेसलेट की कीमत को लेकर जहां बाजार गर्म है वहीं इसके खरीददार की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. बिना नाम बताए इसकी खरीददारी करने वाले खरीददार के बारे में कहा जा रहा है कि वह कोई और नहीं बल्कि पॉप की रानी मैडोना हैं.