गोवा सरकार ने राज्य में मादक पदार्थों का प्रचार-प्रसार रोकने के लिए मादक पदार्थों के संदिग्ध विक्रेताओं के साथ विदेशियों पर अनवरत नजर रखनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह बात शुक्रवार को कही.
पर्रिकर ने राज्य विधानसभा में कहा कि मादक पदार्थों के सेवन जैसी बुराई से निबटने के लिए समुद्र पर बनी झोंपड़ियों और रेस्तराओं पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
पर्रिकर ने राज्य के गृह मंत्री का पद भी अपने पास रखा है. उन्होंने कहा, 'राज्य में मादक पदार्थों के सेवन जैसी बुराई से निबटने के लिए विदेशियों और संदिग्ध तस्करों पर अनवरत अनवरत नजर रखी जा रही है.' पर्रिकर कैलांगुटे से विधायक माइकल लोबो के एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, 'तटीय इलाकों में झोंपड़ियों और रेस्तरांओं पर विशेष रूप से रात के समय पैनी नजर रखी जा रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के नशा-रोधी प्रकोष्ठ को भी नशीले पदार्थों की बिक्री से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए यंत्रों से लैस किया गया है तथा ज्यादातर मामले एनडीपीएस (नशीली दवा व मस्तिष्क के लिए हानिकर वस्तु अधिनियम) के तहत दर्ज किए गए हैं.
गोवा पुलिस ने इस वर्ष अप्रैल से जून तक 20 मामले एनडीपीएस के तहत दर्ज किए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पांच लाख से अधिक विदेशी सैलानी गोवा का दौरा करते हैं.