scorecardresearch
 

फोन हैकिंगः मडरेक की सहयोगी रेबेका आरोपी

ब्रिटेन के मीडिया जगत में भूचाल लाने वाले फोन हैकिंग मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की पूर्व सहयोगी रेबेका ब्रुक्स और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के मीडिया निदेशक रह चुके एंटी कॉलसन को आपराधिक साजिशों का आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
रेबेका ब्रुक्स
रेबेका ब्रुक्स

ब्रिटेन के मीडिया जगत में भूचाल लाने वाले फोन हैकिंग मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की पूर्व सहयोगी रेबेका ब्रुक्स और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के मीडिया निदेशक रह चुके एंटी कॉलसन को आपराधिक साजिशों का आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

मडरेक की पूर्व सहयोगी और ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ की संपादक रहीं रेबेका ब्रुक्स तथा कैमरन के मीडिया निदेशक रहे एंडी कॉलसन उन आठ लोगों में शामिल हैं जिन्हें फोन हैकिंग से जुड़े 19 मामलों में आरोपी बनाया गया.

रेबेका (44) और कॉलसन (44) के खिलाफ लगाए गए आरोपों में नाबालिग लड़की मिली डावलर की हत्या को लेकर फोन हैकिंग का बहुचर्चित मामला भी शामिल है.

प्रमुख समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ में पिछले साल खबर प्रकाशित हुई थी कि मिली का फोन हैक किया गया था. इसी सनसनीखेज मामले के तूल पकड़ने के बाद मडरेक के मशहूर टैबलॉयड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ को बंद कर दिया गया था.

अभियोजनकर्ता ‘क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) ने कहा कि इन सभी आठ लोगों को आरोपों के बारे में सूचित कर दिया गया है. सीपीएस ने बताया कि इन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में ये जमानत पर रिहा हो गए.

Advertisement

इन आठ लोगों को 13 अक्टूबर, 2001 से 9 अगस्त, 2006 के बीच अपराधिक साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है.

सरकारी अभियोजन निदेशक के प्रधान कानूनी सलाहकार एलिसन लेविट ने कहा, ‘सभी सबूतों पर पूरी सावधानी से विचार किया गया. मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इन आठ संदिग्धों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.’ इस मामले में स्कॉटलैंड यार्ड की ओर से जांच में सबूत एकत्र किए गए हैं. जांच अब भी चल रही है.

सीपीएस का कहना है कि 600 से अधिक लोग फोन हैकिंग के शिकार हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि फोन हैकिंग का जाल बहुत दूर तक फैला पाया गया है. नाबालिग लड़की मिली के अलावा लेबर पार्टी के नेताओं चार्ल्स क्लार्क, जॉन प्रेसकॉट और डेविड ब्लंकेट के फोन भी हैक किए गए थे. स्टार फुटबालर वेन रूनी तथा फिल्म जगत के कुछ मशहूर लोगो ब्रैड पिट, एंजलीना जोली और पॉल मैककर्टनी भी फोन हैकिंग के कथित शिकार हुए.

रेबेका और कॉलसन के अलावा ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व प्रबंध संपादक स्टुअर्ट कटनर, पूर्व समाचार संपादक ग्रेग मिसकिव, पूर्व सहायक संपादक इयान एडमोंडसन, पूर्व मुख्य रिपोर्टर नेवेली थरलबेक, पूर्व सहायक संपादक जेम्स वेदरअप तथा पूर्व निजी जांच कर्ता ग्ले मलकेयर को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement