scorecardresearch
 

रेप और हत्या का आरोपी पूर्व विधायक गिरफ्तार

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के एम. राजकुमार को शुक्रवार को चेन्‍नई की एक स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. राजकुमार पर अपनी 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी के बलात्कार और फिर हत्या का आरोप है.

Advertisement
X

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के एम. राजकुमार को शुक्रवार को चेन्‍नई की एक स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. राजकुमार पर अपनी 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी के बलात्कार और फिर हत्या का आरोप है. पेरामबलूर पुलिस के मुताबिक राजकुमार ने गुरुवार रात सरेंडर कर दिया था. उसे शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया. बाद में उसे तिरूची केंद्रीय जेल भेज दिया गया.

Advertisement

इस अपराध के सिलसिले में पुलिस ने राजकुमार के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. पीड़ित लड़की केरल के इडुकी जिले की रहने वाली थी और राजकुमार के आवास पर घरेलू नौकरानी का काम करती थी. कुछ दिनों के बाद ही पीड़िता ने अपने परिजनों से कहा कि वह घर वापस जाना चाहती है और वह राजकुमार के यहां काम नहीं करना चाहती है.

पुलिस के मुताबिक 29 जून को राजकुमार के आवास से पीड़िता के पिता को फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और वह तिरूचिरापल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती है. बाद में उसके पिता ने अपनी बेटी को थेनी स्थित एक सरकार अस्पताल में स्थानांतरित करवाया. अस्पताल में ही उसका निधन हो गया.

पीड़िता के परिजनों ने पाया कि उनकी बेटी के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे और इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. बाद में पाया गया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है और उसे जहर दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement