महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उपनगरीय बोरिवली में स्थित एक व्यवसायिक परिसर में उपद्रव मचाया और निर्देशक रोहन सिप्पी की फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की.
पुलिस ने घटना की जानाकरी देते हुए कहा कि रविवार दोपहर सिद्धार्थ नगर इलाके में स्थित गार्डन वैफर्स कंपनी के पुराने परिसर में एक चौकीदार के साथ एक मनसे कार्यकर्ता की बहस हो गयी जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ता ने थोड़ी देर बाद 10-15 दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ वहां धावा बोल दिया.
कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने परिसर में बने फिल्म सेट पर तोड़फोड़ की. साथ ही परिसर में लगी 16 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. घटना में दो लोग घायल हो गए, उनका इलाज भगवती अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस ने चार मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने में मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंगा करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.