scorecardresearch
 

रूस के समलैंगिक समुदाय की समर्थक बनीं मैडोना

पॉप गायिका मैडोना ने कहा है कि वह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में होने वाले अपने आगामी संगीत समारोह में वहां के स्थानीय समलैंगिक समुदाय के प्रति समर्थन जाताएंगी.

Advertisement
X
पॉप गायिका मैडोना
पॉप गायिका मैडोना

Advertisement

पॉप गायिका मैडोना ने कहा है कि वह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में होने वाले अपने आगामी संगीत समारोह में वहां के स्थानीय समलैंगिक समुदाय के प्रति समर्थन जाताएंगी. उन्होंने कहा कि वह वहां समलैंगिता पर रोक लगाने वाले विवादास्पद विधेयक के खिलाफ अभियान करेंगी.

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक मैडोना का कहना है कि वह समलैंगिकों से सम्बंधित सामग्री पढ़ने, लिखने, उन पर बोलने या रिपोर्ट बनाने पर रोक लगाने वाले इस नए कानून से बहुत निराश हैं.

इस विधेयक पर पिछले महीने हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया गया था. इस कानून का उल्लंघन करने वाले के लिए 17,000 डॉलर का जुर्माना भरने का प्रावधान है.

मैडोना को नौ अगस्त को सेंट पीटर्सबर्ग में प्रस्तुति देंगी. उन्होंने कहा कि मैं समलैंगिक समुदाय के लिए आवाज उठाने व उन्हें मजबूती देने और प्रताड़ित महसूस करने वालों को प्रेरणा देने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग जाऊंगी.

Advertisement
Advertisement