पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले और खिताब के दावेदारों में शुमार ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे की चुनौती इस बार क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गई.
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार देर रात खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर ने विश्व के चौथे वरीय मरे को 6-4, 6-7 (3-7), 6-3, 6-2 से पराजित कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इस मुकाबले में मरे ने 59 जबकि फेरर ने 32 बेजां गलतियां कीं. फेरर का अगले दौर में सामना हमवतन मौजूदा चैम्पियन राफेल नडाल से होगा.
नडाल ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में निकोलस अल्माग्रो को 7-6, 6-2, 6-3 से हराया. नडाल सातवीं बार फ्रेंच ओपन जीतने के लिए प्रयासरत हैं.