scorecardresearch
 

ईरान पर सैन्य कार्रवाई के समर्थन में नहीं हैं सरकोजी

फ्रांस के प्रमुख यहूदी संगठन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने इजरायल के प्रति मित्रता प्रदर्शित करते हुए कहा कि ईरान के साथ समाधान निकालने के लिए सैन्य कार्रवाई कोई मुद्दा नहीं है.

Advertisement
X
निकोलस सरकोजी
निकोलस सरकोजी

फ्रांस के प्रमुख यहूदी संगठन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने इजरायल के प्रति मित्रता प्रदर्शित करते हुए कहा कि ईरान के साथ समाधान निकालने के लिए सैन्य कार्रवाई कोई मुद्दा नहीं है.

Advertisement

इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु संस्थानों पर हमले की अटकलों पर अमेरिकी चिंताओं के मद्देनजर सार्कोजी ने इजरायल की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इस बात पर भी जोर दिया कि समाधान कभी सैन्य तरीके से नहीं निकाला जाएगा.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र की पाबंदियों के संदर्भ में सार्कोजी ने कहा, ‘समाधान राजनीतिक है, समाधान कूटनीतिक है, समाधान प्रतिबंधों में है.’

संभावित सैन्य कार्रवाई के मामले में सार्कोजी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि इस देश के नेता समझें कि उन्होंने सीमारेखा पार की है साथ ही इजरायली नेताओं को भरोसा दिलाना चाहते हैं ताकि कुछ भी ऐसा नहीं हो जिसे सुधारा नहीं जा सके.’ तेहरान के इस्लामी नेताओं ने इजरायल के विनाश की बात कही है.

वहीं ईरान ने इस बात पर जोर दिया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और उसका मकसद बिजली निर्माण तथा असैन्य परियोजनाओं पर काम करना है. सार्कोजी ने कहा कि इजरायल को अपने पड़ोसी के तौर पर शांतिपूर्ण फलस्तीनी देश की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने इशारा किया कि जर्मनी के साथ फ्रांस की ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता आज अहम यूरोपीय गठजोड़ में बदल गयी है जो कि फलस्तीनियों व इजरायलियों के लिए संभावित मॉडल हो सकता है. उन्होंने यूनेस्को में फलस्तीन की सदस्यता के अपने फैसले का भी बचाव किया.

Advertisement
Advertisement