विवादों से घिरे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को एक ताजा कानूनी परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ा जब आईपीएल मैच के दौरान जयपुर के एक स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीने के मामले में उन्हें राजस्थान की एक अदालत से जारी समन मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-स्वामी को जयपुर की एक स्थानीय अदालत ने 26 मई को अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है. एक क्रिकेट अकाडमी की ओर से दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पा समीर की अदालत ने उन्हें समन भेजा है.
जयपुर में एक अकादमी चला रहे आनंद सिंह ने राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम 2000 की धारा 5.11 के तहत खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बांद्रा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘राजस्थान पुलिस विभाग के दो अधिकारी आज यहां आए. हमारे पुलिस थाने का एक पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस के कर्मियों के साथ अभिनेता के निवास (मन्नत) पर गया जहां समन दिया गया.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि समन शाहरुख के निजी सचिव को सौंपा गया क्योंकि अभिनेता अपने निवास पर नहीं थे. याचिकाकर्ता के अनुसार शाहरुख आठ अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टैडियम में राजस्थान रायल्स और केकेआर के बीच मैच के दौरान सिगरेट पीते देखे गए.
सिंह ने नौ अप्रैल को एक शिकायत दायर की जिसमें उन्होंने दावा किया कि खान की सिगरेट पीने वाली तस्वीरें अगले दिन के अखबारों में प्रकाशित हुईं. सिंह के वकील ने कहा कि अधिनियम में पहली बार उल्लंघन करने वालों के लिए 200 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
खान हाल ही में मुंबई में वानखेडे स्टेडियम में एक कथित हाथापाई में संलिप्त हैं जिसको ले कर स्टैडियम में उनके प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.