scorecardresearch
 

कब-कब बढ़ी पेट्रोल की कीमतें

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की दूसरी पारी भारत की आम जनता की जेब पर बहुत भारी पड़ी है. यूपीए-2 जब सत्ता में आई उस वक्त पेट्रोल की कीमत 40.62 रुपये प्रति लीटर थी. नई बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 73.14 रुपए हो गई है.

Advertisement
X

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की दूसरी पारी भारत की आम जनता की जेब पर बहुत भारी पड़ी है. यूपीए-2 जब सत्ता में आई उस वक्त पेट्रोल की कीमत 40.62 रुपये प्रति लीटर थी. नई बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 73.14 रुपए हो गई है. हालांकि इस दौरान एक दो मौके ऐसे भी आए जब इन कीमतों में मामूली कमी भी हुई.

Advertisement

                             तिथि

                             कीमत

22 मई 2009

40.62 रु./लीटर

22 मई 2010

47.93 रु./लीटर

26 जून 2010

51.43 रु./लीटर

7 सितंबर 2010

51.56 रु./लीटर

21 सितंबर 2010

51.83 रु./लीटर

17 अक्टूबर 2010

52.55 रु./लीटर

2 नवंबर 2010

52.59 रु./लीटर

16 दिसंबर 2010

55.87 रु./ लीटर

16 जनवरी 2011

58.37 रु./लीटर

15 मई 2011

63.37 रु./लीटर

1 जुलाई 2011

63.70 रु./लीटर

16 सितंबर 2011

66.84 रु./लीटर

4 नवंबर 2011

68.64 रु./लीटर

16 नवंबर 2011

66.42 रु./लीटर

1 दिसंबर 2011

65.64 रु./लीटर

24 मई 2012

73.14 रु./लीटर

 

 

 

Advertisement
Advertisement