भारतीय निशानेबाज गगन नारंग शनिवार को म्यूनिख में चल रही आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर 2012 लंदन ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने.
विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज नारंग ने क्वालीफाइंग में 597 और फाइनल राउंड में 102 से कुल 699 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक हासिल किया जिससे वह लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में सफल रहे. इस चैम्पियनशिप में शीर्ष छह निशानेबाजों को ओलंपिक कोटा दिये गये हैं.
ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा का प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा और वह 25वें स्थान पर रहे. वह फाइनल राउंड के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये.आईएसएसएफ की वेबसाइट के मुताबिक स्वर्ण पदक इटली के निकोलो कैंप्रियानी के नाम रहा, जबकि हंगरी के पीटर सिडी ने रजत पदक अपने नाम किया.