scorecardresearch
 

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कई मरीजों में सुपरबग की पुष्टि

राजधानी दिल्ली के मशहूर सर गंगाराम अस्पताल में कई मरीजों में सुपरबग पाए गए. पूरे अस्पताल से कुल 10 हजार 889 सैंपल लिए गए थे. इनमें से आईसीयू में 2598 सैंपल पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement
X
सुपरबग
सुपरबग

अब आप सावधान हो जाइए. जो खतरा पहले खारिज किया गया था, वो असल में तब भी जिंदा था, आज भी जिंदा है.

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

पढ़ें: सुपरबग के सामने बेअसर हैं सुपर दवाएं
हम बात कर रहे हैं उस बैक्टिरिया की, जिसे सुपरबग कहते हैं. वैसा सुपरबग जिसपर एंटी बायोटिक्स का भी इस्तेमाल नहीं होता है.

राजधानी दिल्ली के मशहूर सर गंगाराम अस्पताल में बाकायदा स्टडी की गई और नतीजा जो निकला, वो खौफनाक था.
पढ़ें: सुपरबग को लेकर मुंबई चिकित्सकों ने पहले ही दी थी चेतावनी

इस अस्पताल में कई मरीजों में सुपरबग पाए गए. पूरे अस्पताल से कुल 10 हजार 889 सैंपल लिए गए थे. इनमें से आईसीयू में 2598 सैंपल पॉजिटिव पाए गए.

जनरल वार्ड में 2669 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. स्टडी के मुताबिक ज्यादातर ईकोलाई और न्यूमोनिया के मरीजों में ये सुपरबग पाया गया था.
सुपरबग से बचने के लिए बरतें सावधानी

Advertisement

गंगाराम अस्पताल का कहना है कि पिछले पांच महीनों में ये स्टडी की गई है. इस सुपरबग को एनडीएम1 कहा जाता है.
क्या है सुपरबग से होने वाला खतरा

शुरू में जब इसके बारे में चर्चा हुई थी, तो इसकी मौजूदगी पर सवाल उठा दिए गए थे. लेकिन अब इस स्टडी ने सुपरबग की मौजूदगी साबित कर दी है.

Advertisement
Advertisement